चरखी दादरी:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. जिसके चलते नेताओं का एक-दूसरे पर कटाक्ष जारी है. ऐसे में जेजेपी संयोजक अजय चौटाला लगातार पूर्व सीएम मनोहर लाल पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी से समर्थन वापस लिए जाने पर मनोहर लाल ने बयान दिया था कि जेजेपी के 6 विधायक बीजेपी के संपर्क में है, उसी बयान पर अब अजय चौटाला ने मनोहर लाल के इस दावे को ढकोसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खुद को सीएम मानकर सोते हैं. जबकि वह भी एक साधारण वोटर ही है. अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को जनता नकार चुकी है और लोकसभा चुनाव में जेजेपी अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी.
'कांग्रेस ने किया नैना पर हमला': वहीं, अजय चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि नैना चौटाला पर कांग्रेसियों ने हमला किया था. हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी की क्रिमिनल पृष्ठभूमि रही है और जनता सब जानती है. हिसार में चौटाला परिवार के तीन सदस्यों के चुनाव लड़ने पर कहा कि पिछला चुनाव हिसार की जनता ने तय किया था कि देवीलाल परिवार का असली उत्तराधिकारी कौन है. उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा चौटाला परिवार की कर्मभूमि है. नैना चाहे कहीं से भी चुनाव लड़े. सत्ता में लाने का फैसला जनता करेगी, जेजेपी पार्टी अपना काम कर रही है.