उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 किमी तक वाहनों को गाजर-मूली की तरह उड़ाता चला गया ट्रक, सिपाही समेत 4 घायल - ROAD ACCIDENT JHANSI

Drunken truck driver hits vehicles: झांसी में नशे में धुत ट्रक चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी. क्या है पूरा मामला जानिए.

ETV BHARAT
झांसी में तेज रफ्तार का कहर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Oct 20, 2024, 11:29 AM IST

झांसी: जिले में शनिवार की रात तेज रफ्तार का कहर देखने मिला. इसमें शराब के नशे में ट्रक चला रहे चालक ने तीन किलोमीटर तक कई वाहनों को अलग-अलग जगहों पर कुचल दिया. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि रेलवे स्टेशन के करीब बने जीआरपी थाने के सामने ही तीन ऑटो और एक जीआरपी के सिपाही को टक्कर मारकर घायल कर दिया. वाहनों को कुचलता देख मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मची गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

शनिवार की रात 11 बजे ग्वालियर रोड पर पाल कॉलोनी की ओर से आ रहे एक ट्रक का चालक शराब के नशे में था. वह ट्रक से सन्तुलन खो बैठा और ट्रक अनियन्त्रित हो गया. सबसे पहले ट्रक ने शिवानी तिराहा के पास एक ऑटो में टक्कर मारी. इसके बाद चालक घबरा गया और तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागा. वह ग्वालियर क्रॉसिंग पर बना ओवरब्रिज पार कर बीकेडी चौराहा आया और चित्रा चौराहा की ओर गाड़ी मोड़ ली.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत


ध्यानचन्द स्टेडियम पार करते ही, अनियन्त्रित ट्रक एक और ऑटो से टकरा गया. इससे बदहवास हुआ चालक ट्रक को लेकर स्टेशन की ओर जाने लगा. जब गाड़ी जीआरपी थाने के सामने पहुंची, तो वहां सड़क पार कर रहे जीआरपी के दीवान जयपाल को उसने टक्कर मार दी. इसके बाद वहां खड़े एक ऑटो को भी टक्कर मार दी. ऑटो चालक नगरा निवासी मनीष सोनी, सीपरी बाजार निवासी मोहर सिंह घायल हो गए. अचानक आई इस आफत को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही जीआरपी और नवाबाद पुलिस मौके पर आई. चालक ट्रक को कब्जे में लेकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. वहां से उन्हें मेडिकल कॉलिज रेफर कर दिया गया है. सीओ सिटि रामवीर सिंह के अनुसार डॉक्टरों ने बताया, कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-बिजनौर में मॉर्निंग वॉक पर निकली 2 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत

Last Updated : Oct 20, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details