झांसी:योगी सरकार की लाख कोशिश के बावजूद थाने आने वाले फरियादी के साथ अच्छा बर्ताव तो दूर उनकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुनकर समाधान नहीं किया जा रहा है. इसका उदाहरण झांसी में वायरल हुए वीडियो ने कर दिया. इंस्पेक्टर ने पीड़ित के साथ पैरवी करने आए युवक की गालियों के साथ पिटाई कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
झांसी के मऊरानीपुर थाना से इंस्पेक्टर द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो लगभग महीने पुराना बताया जा रहा है. दरअसल, एक महीने पहले मऊरानीपुर के रूपा धमना गांव निवासी एक युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. करीब एक माह पहले युवक थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा था. युवक अपने साथ अपने दोस्त पलरा गांव निवासी सतेंद्र कुमार को ले गया था. सतेंद्र ने बताया- दोस्त के नाते वह थाने चला गया था. वहां इंस्पेक्टर उसके दोस्त सुधाकर को जेल भेजने की धमकी देने लगे. तब मैंने उनसे कह दिया, कि ऐसे कैसे जेल भेज दोगे. इस पर वे भड़क गए. मुझे जेल भेजने की धमकी देते हुए नाम पूछने लगे.
इसे भी पढ़ें -पुलिस की पिटाई से टूटा रोडवेज बस ड्राइवर का हाथ, कार्रवाई को लेकर सड़क पर लगाया घंटों जाम - protest of roadways employees