उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी का थप्पड़बाज दरोगा सस्पेंड, पीड़ित के दोस्त पर जड़े थे ताबड़तोड़ चांटे, विभागीय जांच - JHANSI NEWS

इंस्पेक्टर ने पीड़ित के साथ पैरवी करने आए युवक की पिटाई की थी. वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat
झांसी इंस्पेक्टर ने युवक की पिटाई (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 7:34 PM IST

झांसी:योगी सरकार की लाख कोशिश के बावजूद थाने आने वाले फरियादी के साथ अच्छा बर्ताव तो दूर उनकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुनकर समाधान नहीं किया जा रहा है. इसका उदाहरण झांसी में वायरल हुए वीडियो ने कर दिया. इंस्पेक्टर ने पीड़ित के साथ पैरवी करने आए युवक की गालियों के साथ पिटाई कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

झांसी के मऊरानीपुर थाना से इंस्पेक्टर द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो लगभग महीने पुराना बताया जा रहा है. दरअसल, एक महीने पहले मऊरानीपुर के रूपा धमना गांव निवासी एक युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. करीब एक माह पहले युवक थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा था. युवक अपने साथ अपने दोस्त पलरा गांव निवासी सतेंद्र कुमार को ले गया था. सतेंद्र ने बताया- दोस्त के नाते वह थाने चला गया था. वहां इंस्पेक्टर उसके दोस्त सुधाकर को जेल भेजने की धमकी देने लगे. तब मैंने उनसे कह दिया, कि ऐसे कैसे जेल भेज दोगे. इस पर वे भड़क गए. मुझे जेल भेजने की धमकी देते हुए नाम पूछने लगे.

इसे भी पढ़ें -पुलिस की पिटाई से टूटा रोडवेज बस ड्राइवर का हाथ, कार्रवाई को लेकर सड़क पर लगाया घंटों जाम - protest of roadways employees

दादा का नाम नहीं बता पाया तो इंस्पेक्टर ने उसके दोस्त को थाने में बैठा लिया. उसने इंस्पेक्टर साहब को बुलाने के लिया कहा, तो प्रभारी इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप भड़क गए. उसने उसको जमीन पर पटक दिया और जमकर लात घूंसे और थप्पड़ से पिटाई की. इस बीच वह उसको गंदी गंदी गलियां भी दे रहे थे. वहीं बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पायल ने इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है.

इस मामले में एसपी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने बताया, कि वायरल वीडियो गंगाएं में आने के बाद इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में विभागीय जांच भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें -Watch Video: अस्पताल स्टाफ की गुंडई, बच्चे की मौत का विरोध करने पर परिजनों को पीटा - संभल बच्चा हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details