JEE ADVANCED 2024 (ETV Bharat Kota) कोटा.देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश के लिए आयोजित होती है. इस बार ये परीक्षा आईआईटी मद्रास आयोजित कर रहा है. इस साल 23 आईआईटी की 17385 सीटों के लिए 1.91 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यह परीक्षा 26 मई के दिन दो पारियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी.
इस JEE Advanced 2024 एग्जाम के दो पेज का हॉल टिकट (ADMIT CARD) जारी किया गया है. इस एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जामिनेशन को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. सभी कैंडिडेट्स को पेपर-1 के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाना होगा. कैंडिडेट के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड रीडर के माध्यम से परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लैब आवंटित होगी.
इसे भी पढ़ें-JEE ADVANCE 2024: एडमिट कार्ड में दिए गाइडलाइन को ध्यान में रख कर देना होगा एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स कैरी करना ना भूलें - IIT Madras Released Admit Card
ये छात्र नहीं हैं एलिजिबल : दूसरी तरफ पिछले कई सालों से जेईई-एडवांस्ड के जारी किए जाने वाले आंकड़ों के अनुसार जेईई मेन के आधार पर क्वालीफाई किए गए 2.50 लाख स्टूडेंट्स में करीब 60 हजार स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो एडवांस्ड परीक्षा को ड्राप कर देते हैं. एनटीए ने पहली बार जेईई मेन के रिजल्ट में फिल्टरेशन करते हुए ऐसे स्टूडेंट्स को एडवांस्ड परीक्षा के लिए एलिजिबल ही नहीं किया, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा साल 2023 से पहले पास की है, यानी जिनके एडवांस्ड परीक्षा के दो अटेम्प्ट पूरे हो चुके हैं, उन्हें एलिजिबल ही नहीं किया गया है.
भारत में 222 परीक्षा केंद्र : परीक्षा में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कट ऑफ का नियम भी लागू है. इस नियम के अनुसार फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स प्रत्येक सब्जेक्ट में कैंडिडेट को 10 फीसदी से ज्यादा अंक होने चाहिए, जबकि तीनों सब्जेक्ट में मिलाकर 35 फीसदी से ज्यादा अंक चाहिए. जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट के लिए सब्जेक्ट के अनुसार 10 फीसदी और एग्रीगेट 35 फीसदी कटऑफ चाहिए. ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 9 व 31.5 फीसदी है, जबकि एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए मात्र 5 व 17.5 फीसदी है. परीक्षा के लिए भारत में 222 और विदेश के तीन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इनमें सर्वाधिक परीक्षा केंद्र आईआईटी मद्रास जोन में 58 शहरों में हैं, जबकि बॉम्बे में 55, रुड़की में 29, भुवनेश्वर में 26, गुवाहाटी में 22 दिल्ली में 20 और कानपुर में 12 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. राजस्थान में कोटा, अजमेर, अलवर, सीकर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में केंद्र हैं.