हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Rajya Sabha Election: 'कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन गणित बिगड़ते समय नहीं लगता, MLA अंतर आत्मा की आवाज पर वोट देंगे'

Himachal Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए विधानसभा में मतदान जारी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारें हैं. हालांकि, कांग्रेस के पास बहुमत है और तय है कि अभिषेक मनु सिंघवी ही राज्यसभा चुनाव जीतेंगे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हिमाचल में गणित बिगड़ने की बात कह रहे हैं. ऐसे में सबकी नजर चुनाव नतीजे पर टिकी है.

Rajya Sabha Election 2024
राज्यसभा चुनाव पर जयराम ठाकुर का बयान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 12:59 PM IST

राज्यसभा चुनाव पर जयराम ठाकुर का बयान

शिमला:हिमाचल विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे से ही मतदान प्रक्रिया चल रही है. राज्यसभा इलेक्शन में वोटिंग के लिए विधायक पहुंचने लगे हैं. वहीं. दोनों दलों के उम्मीदवार भी विधानसभा पहुंच चुके हैं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वोटिंग से पहले एक बयान दिया. उन्होंने कहा कांग्रेस के पास में बहुमत है, लेकिन गणित बिगड़ने में समय नहीं लगता है. क्योंकि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. विधायक अपनी अंतर आत्मा की आवाज से अपना वोट देंगे.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत उन्होंने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है. राज्यसभा के लिए ऐसा नहीं है कि सर्वसम्मति से ही हर बार चुनाव हो. पहले भी कई बार चुनाव हो चुके हैं. हालांकि, कांग्रेस के पास में बहुमत है, लेकिन विधायक अपनी अंतर आत्मा की आवाज से अपना वोट देंगे. हालांकि, कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन गणित बिगड़ने में समय नहीं लगता है. क्योंकि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है".

वहीं, राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा राजेंद्र राणा सहित कांग्रेस अन्य विधायक मतदान के लिए पहुंच चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी अपना मतदान कर चुके हैं. इसके अलावा भाजपा के अन्य विधायक भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, मतदान 3 बजे तक होगा, लेकिन विधायक सुबह ही मतदान करने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन भी विधानसभा पहुंचे चुके हैं.

बता दें कि राज्यसभा के लिए हिमाचल की एक सीट हाल ही में खाली हुई थी. इसको लेकर आज मतदान हो रहा है. कांग्रेस के पास हालांकि बहुमत है. कांग्रेस के पास 40 विधायक है. जबकि भाजपा के पास 25 और तीन निर्दलीय हैं. इसके बावजूद भाजपा ने अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारा है.

ये भी पढ़ें:Himachal Rajya Sabha Election 2024: 67 विधायकों ने डाला वोट, MLA सुदर्शन बबलू ने नहीं लिया हिस्सा

Last Updated : Feb 27, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details