जयपुर: रंग रंगीला जयपुर, जिसकी छटा विश्व भर में बिखरी हुई है. इसी जयपुर के तीज-त्यौहार, सभ्यता-संस्कृति और विरासत को निहारने के लिए विश्व भर से लोग यहां पहुंचते हैं. 297 साल पहले 18 नवंबर, 1727 को जयपुर की स्थापना हुई थी. इस स्थापना दिवस को बीते एक महीने यानी 18 अक्टूबर से हेरिटेज नगर निगम की ओर से सेलिब्रेट किया जा रहा था. जिसका 18 नवंबर को समापन होगा. तो वहीं ग्रेटर नगर निगम की ओर से सोमवार को गणेश निमंत्रण के साथ जयपुर स्थापना दिवस समारोह के एक महीने के आयोजनों का श्री गणेश होगा.
18 नवम्बर सोमवार को हेरिटेज नगर निगम की ओर से अल्बर्ट हॉल पर जयपुर समारोह का समापन कार्यक्रम होगा. यहां जयपुर लोकरंग उत्सव में राजस्थानी लोकगीतों और नृत्यों की झलक देखने को मिलेगी. कार्यक्रम में 150 से ज्यादा कलाकार रोचक प्रदर्शन, लोकगीत और लोकनृत्यों का ग्रैंड फिनाले होगा. महापौर कुसुम यादव ने बताया कि कार्यक्रम के विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा सुपरस्टार गायक थानू खां की भी प्रस्तुति रहेगी. साथ ही इस दौरान लोक कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा.
पढ़ें:जयपुर स्थापना दिवस समारोह : 18 नवंबर से होगा आगाज, समापन पर देश-विदेश के मेयर्स का होगा समागम
उन्होंने बताया कि बीते एक महीने में हेरिटेज निगम ने सामाजिक समरसता रखते हुए कई भव्य कार्यक्रम आयोजिय किए. जिसमें श्याम भजन संध्या, कव्वाली कार्यक्रम, क्रिकेट प्रतियोगिता, हेरिटेज वॉक वे, अंताक्षरी कार्यक्रम, गोरबंद कार्यक्रम, राजस्थानी लोकगीत का आयोजन हुआ. जिनका मुख्य उद्देश्य राजस्थानी लोक कलाकारों को मुख्य धारा में लाकर प्रोत्साहित करना और राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखना है.