राजनांदगांव: लोगों को मौत का भय दिखाकर भगवान के नाम पर उनको ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. पकड़े गए लोग अबतक सैंकड़ों लोगों को लाखों का चूना लगा चुके हैं. डोंगरगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आए चारों ठगों के पास से पुलिस ने तीन लाख 30 हजार का जेवरात बरामद किया है. पकड़े गए सभी लोगों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र से की गई. ठगों के पास से सोने चांदी के जेवरात भी बरामद हुआ है.
हिप्नोटाइज कर देते थे ठगी की वारदात को अंजाम!: हिप्नोटाइज करके ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कालकापारा निवासी प्रार्थिया के साथ 13 अप्रैल को पूजा पाठ के नाम पर ठगों ने उसे हिप्नोटाइज कर दिया. महिला जब अपनी सुध बुध खो चुकी तब जालसाजों ने उससे जेवरात ले लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हए अमरावती से चारों को गिरफ्तार किया.
''पीड़ित महिला ने डोंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी को खंगालना शुरु किया. सीसीटीवी में चारों ठग नजर आए जिसके बाद पुलिस ने उनको ट्रेस करना शुरु कर दिया. पुलिस ने सभी ठगों को महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों ने महिला को कहा कि उसके घर में जो भी सोना चांदी और पैसा है उसे भगवान को चढ़ा दे. महिला उनके बहकावे में आ गई और पैसे कहे अनुसार चढ़ा दिए. ठगों ने महिला को हिप्नोटाइज कर उसके जेवरात लेकर चंपत हो गए''. - आशीष कुंजाम, एसडीओपी
आप भी रहें सावधान: शातिर ठगों और चोरों से आप भी सावधान रहिए. कई बार जेवरात की सफाई करने वाले खुद को सुनार बताकर सोना पार कर देते हैं. कई बार गली गली घूमकर सोने चांदी की सफाई करने वाले आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाते हैं. आस्था के नाम पर लोगों को बवकूफ बनाने का का भी ठग करते हैं. जरूरत इस बात की है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें.