हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ कॉलोनी में आपसी झड़प में घायल युवक की बरेली के भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान विशाल शर्मा के रूप में हुई है. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
विशाल आपसी झड़प में हुआ था घायल:मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व कॉलोनी के ही कुछ युवकों ने विशाल शर्मा और लक्ष्मण सिंह चौहान को लाठी डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया था. हमले में विशाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पहले सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी और उसके बाद राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में भर्ती कराया गया था. विशाल परिवार में सबसे छोटा था उसकी तीन बहनें और एक बड़ा भाई है. उसके पिता सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत हैं.