इंदौर।इंदौर में टीसीएस कंपनी में काम करने वाली महिला ने खतरनाक तरीके से सुसाइड किया था. इस मामले की पुलिस गहराई से पड़ताल करने में जुटी हुई है. प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली है कि महिला गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. जिसका इलाज अहमदाबाद में उसके परिजनों द्वारा करवाया जा रहा था. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच कर रही है. इसके साथ ही और कई एंगल पर पुलिस जांच कर रही है.
बीसीएम हाइट्स में की थी आत्महत्या
बता दें कि इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में बीसीएम हाइट्स में लोग शॉपिंग के लिए पहुंचे थे. वहीं कुछ युवक-युवतियां घूम रही थीं. इनमें से एक महिला ने खतरनाक तरीके से अपनी जान दे दी. इस घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह मुताबिक "सुरभि जैन उम्र 37 वर्षीय महिला द्वारा बीसीएम हाइट्स में सुसाइड किया गया. महिला को लेकर बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से काफी तनाव में थी. महिला की शादी भी हुई थी लेकिन एक साल में ही तलाक हो गया था."
ALSO READ: |