इंदौर।इंदौर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बाग टांडा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 से अधिक वाहन बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस गरबा पंडाल के बाहर चोरी के वाहनों के मामले में तफ्तीश कर रही है. पिछले दिनों बाग टांडा का संतोष क्षेत्र में गरबा देखने के लिए आया. जिस गाड़ी से वह गरबा देखने के लिए आया, वह चोरी की निकली. इसके बाद पुलिस ने संतोष को पकड़ा और जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने एक साथी संजय के बारे में जानकारी दी.
इंदौर पुलिस की दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे सख्ती से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई और जगहों से वाहन चुराए और सस्ते दामों पर अपने गांव बाग टांडा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 बाइक भी बरामद की हैं, जो उन्होंने राजेंद्र नगर क्षेत्र से ही चुराना कबूल किया है. आरोपी संतोष ने पुलिस को जानकारी दी कि वह इंदौर के ही एक कॉलेज में पढ़ाई करता है. पिछले दिनों उसकी संजय से दोस्ती हो गई. महंगे शौक के कारण वह वाहन चोरी करने लगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |