मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छ शहर के नगर निगम में हर तरफ घोटाला, कार्रवाई करने महापौर की मुख्यमंत्री से फरियाद - indore Municipal Corporation Scam - INDORE MUNICIPAL CORPORATION SCAM

इंदौर नगर निगम घोटालों का गढ़ बन गया है. लगातार नए नए घोटाले उजागर हो रहे हैं. ताजा मामला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सूखे कचरे के प्लांट संचालित करने वाली ठेका फार्म से राजस्व वसूली का है. इसको लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सीएम मोहन यादव से नगर निगम के खिलाफ कार्रवाई करने की फरियाद की है.

INDORE MUNICIPAL CORPORATION SCAM
महापौर की मुख्यमंत्री से फरियाद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 10:13 AM IST

इंदौर।देश में लगातार 7 सालों से स्वच्छता में नंबर वन रहने वाले इंदौर का नगर निगम घोटाले में भी पहले नंबर पर है. स्थिति यह है कि नगर निगम के लेखा शाखा हो, जल कार्य ड्रेनेज हो या अवशिष्ट प्रबंधन, हर विभाग में यहां करोड़ के घोटाले उजागर हो रहे हैं. स्थिति यह है कि अब दोषियों पर कार्रवाई के लिए निगम परिषद और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के समक्ष फरियाद करनी पड़ रही है.

इंदौर नगर निगम के खिलाफ महापौर ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी (Etv Bharat)

आए दिन हो रहे घोटाले उजागर

दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम में करोड़ों का बजट होने और वर्षों से जमीन अधिकारियों पर किसी का भी प्रभावी नियंत्रण नहीं होने का परिणाम है कि राज्य शासन और आम जनता से वसूल की जाने वाली करोड़ों की राशि अधिकारियों के भ्रष्टाचार के ठेके और निगम की गठित फिजूल खर्ची की भेंट चढ़ रही है. बावजूद इसके इंदौर नगर निगम हर साल न केवल संपत्तिकर बल्कि अन्य करों में भी इजाफा करके जनता से टैक्स की वसूली में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसके विपरीत अधिकारी और नगर निगम से जुड़े ठेकेदारों का घपले होटल में गठजोड़ होने के कारण नगर निगम में अब आए दिन करोड़ के घोटाले सामने आ रहे हैं.

ठेका फार्म से राजस्व वसूली का आरोप

ताजा मामला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सूखे कचरे के प्लांट संचालित करने वाली ठेका फार्म से राजस्व वसूली का है, जिससे वसूली करने की बजाय उल्टे नगर निगम ने 3 साल की बजाय 7 साल का ठेका दे दिया. इतना ही नहीं नगर निगम को जो राजस्व लेना था वह भी नहीं चुकाई गई. हाल ही में यह मामला जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव के संज्ञान में आया तो उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर इस घोटाले से अवगत कराया है.

महापौर ने सीएम से की फरियाद

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा ''यह बड़े लेवल का फ्रॉड है. यह शहर को धोखा देने के समान है और ऐसे किसी भी मामले में जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, यह हमारी जिम्मेदारी है. मेरे संज्ञान में जैसे ही विषय आया, मैंने कार्रवाई करने के लिए चीफ सेक्रेटरी, स्मार्ट सिटी के वर्तमान चेयरमैन और इंदौर कलेक्टर को भी कहा है कि एजेंसी का एक्सटेंशन गलत तरीके से हुआ है, उसको निरस्त कर जो भी कानूनन कार्यवाही हो वह करें.''

Also Read:

NEET UG 2024: क्या नीट परीक्षा में हुआ पटवारी भर्ती जैसा घोटाला, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने उठाए सवाल - Arun Yadav Allegation On NEET

भोपाल में होटल, रेस्टोरेंट और कोचिंग संचालकों पर होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने बताया कारण - Bhopal Fire and Food Safety Rules

इंदौर नगर निगम मे करोड़ों के घोटाले में शामिल दो और अफसर पुलिस के शिकंजे में, उगले चौंकाने वाले राज - Indore nagar nigam scam

नगर निगम के स्वतंत्र डिजिटाइजेशन की अनुमति

इंदौर नगर निगम अब अपना ऑनलाइन टैक्स और अन्य कामकाज खुद के खाते में ऑनलाइन जमा कर सकेगा. अब तक नगर निगमन में टैक्स वसूली के लिए भोपाल में केंद्रीकृत व्यवस्था है जहां प्रदेश की सभी नगर निर्गमन के वसूली के रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट किया जाता है. हालांकि अब इंदौर महापौर की मांग पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर शहर के नगर निगम के स्वतंत्र डिजिटाइजेशन को मंजूरी दे दी है. लिहाजा अब इंदौर नगर निगम से संबंधित सभी काम इंदौर नगर निगम की वेबसाइट के माध्यम से भी हो सकेंगे.

Last Updated : Jun 13, 2024, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details