मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शेयर बाजार में निवेश करने वाले हो जाएं अलर्ट, युवक से लाखों की धोखाधड़ी, ऐसे बनाता था शिकार - INDORE POLICE ARRESTED ACCUSED - INDORE POLICE ARRESTED ACCUSED

इंदौर में शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. आरोपी व्यक्ति ने अवैध तरीके से एडवाइजरी फर्म चलाकर ठगी की है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है.

STOCK MARKET INVESTMENT FRAUD
इंदौर से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (IANS)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 10:24 AM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने बीते दिनों एडवाइजरी फर्म चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी. उसी दौरान एक एडवाइजरी फर्म पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन उसका संचालक फरार था. अब इसी संचालक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फर्म संचालक से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है.

इंदौर से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

पीड़ित के साथ इस तरह की थी लाखों की ठगी

इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों बिलासपुर के रहने वाले नितिन जैन ने शिकायत करते हुए बताया कि, ''इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में एडवाइजरी फर्म संचालित करने वाले सचिन ने 16.54 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर ले लिए. इसके बाद जब रुपए मांगे तो देने से मना कर रहा है. आरोपी सचिन के द्वारा अवैध तरीके से एडवाइजरी फर्म भी संचालित की जा रही है.'' इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों उसकी एडवाइजरी फर्म पर कार्रवाई की थी और उसके भाई विकास को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:

ईडी अधिकारी बनकर रिटायर्ड कर्मचारी से 39 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी, बुजुर्ग के साथ डिजिटल हाउस अरेस्ट की घटना

साइबर ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके जो उड़ा देंगे आपके होश, फ्रॉड से बचना है तो समझ लें ये मायाजाल

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं, कार्रवाई को देखते हुए सचिन फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही थी. इसी दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को यह सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी देते हुए इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतियाने बताया कि ''नितिन जैन के साथ शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की गई है. आरोपी सचिन चौहान को क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details