नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में रविवार को भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कम सीईओ सतीश कुमार पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक, गार्ड लॉबी रूम सहित रेलवे के मुसाफिर खाने का निरीक्षण किया. वह पहली बार इटारसी आए हुए थे. इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि, ''अभी यात्री ट्रेनों में दो जरनल कोच लग रहे हैं, दिसंबर माह में सभी ट्रेनों में चार जरनल कोच लगेंगे. रेलवे ढाई हजार जरनल कोच तैयार कर रहा है. दिसंबर माह से सभी ट्रेनों में चार कोच लगेंगे.
कॉमनवेल्थ के लिए अमृत भारत ट्रेन के 50 नए रैंक
सतीश कुमार ने कहा कि, ''कॉमनवेल्थ के लिए अमृत भारत दो ट्रेन चलाई जा रही हैं. अमृत भारत ट्रेन के 50 नए रैंक बना रहे हैं. नवंबर से अमृत भारत ट्रेन सर्किट में डालना शुरू कर देंगे. यह ट्रेन पूरी जीएस कोच और एसएनआई रहेगी. अमृत भारत ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन के बराबर यात्रियों को सुविधा मिलेगी.''
Also Read: |