मसूरी: 'इंडिया गठबंधन' के सभी सहयोगी दलों के द्वारा मसूरी में बैठक का आयोजन किया गया है. मीटिंग में टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को विजय बनाने के लिए रणनीति बनाई गई है. इसी बीच सीपीएम के टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र सिंह सजवान ने कहा कि आज पूरे देश में वातावरण मोदी सरकार के खिलाफ है.
टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र सिंह सजवान ने बताया कि मोदी सरकार 400 पर के नारे के साथ आगे चल रही है, लेकिन 4 जून को जब चुनाव के परिणाम आएंगे, तो वह चौंकाने वाले होंगे, क्योंकि मोदी सरकार 200 सीटें भी नहीं पार कर पाएगी. उन्होंने कहा कि आज देश में अराजक्ता और हिटलर शाही का माहौल है, जो भी लोग मोदी सरकार के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, उनके पीछे ईडी और सीबीआई लगाई जा रही है.
सुरेंद्र सिंह सजवान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है. आज देश में महंगाई नें लोगों की कमर तोड़ दी है. बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है, लेकिन मोदी सरकार द्वारा किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज तक किसी के खाते में 15 लाख रुपए नहीं डाल पाई है और ना ही हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया गया है.