हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में 11 स्क्रीनिंग प्लांट सील, खनन विभाग ने अवैध भंडारण पर की बड़ी कार्रवाई

यमुनानगर में पॉल्यूशन और खनन विभाग ने अवैध रूप से कच्चे माल को स्टोर करने वाले 11 स्क्रीनिंग प्लांटों को सील किया है.

YAMUNANAGAR MINING DEPARTMENT
यमुनानगर में 11 स्क्रीनिंग प्लांट सील (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 12 hours ago

यमुनानगर:इन दिनों प्रशासन के हर विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है.खनन विभाग और पॉल्यूशन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 11 स्क्रीनिंग प्लांटों को सील कर दिया है. इन प्लांटों पर अवैध रूप से कच्चे माल का भंडारण और नियमों की अनदेखी का आरोप है. नोटिस के बावजूद जवाब न देने पर यह कार्रवाई की गई है.

नियमों की अनदेखी बर्दास्त नहीं होगी : खनन विभाग की ओर से मिली जानकारी के आधार पर पॉल्यूशन विभाग ने कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया है. अधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण नियमों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यमुनानगर में 11 स्क्रीनिंग प्लांट सील (Etv Bharat)

पहले नोटिस दिए गए थे : पॉल्यूशन विभाग आरओ वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि खनन विभाग से जानकारी मिली थी कि 11 स्क्रीनिंग प्लांट कच्चे माल को अवैध रूप से स्टोर कर रहे हैं. इन प्लांटों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर आज इन्हें सील कर दिया गया. पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम फ्लाइंग की टीम का भी एक्शन : करनाल के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की भी शुक्रवार को छापेमारी देखने को मिली थी. जिले के विकास कॉलोनी और चार चमन में सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य आपूर्ति विभाग की ज्वाइंट टीम ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान सरकारी राशन डिपो पर बड़ी अनियमितता पाई गई. पांच डिपो की जांच में भारी मात्रा में राशन सामग्री गायब थी. जांच में पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज सैकड़ों क्विंटल राशन सामान नहीं मिला है. टीम ने एक राशन डिपो और एक राशन वितरण मशीन को मौके पर ही सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें :फरीदाबाद नगर निगम ने कांग्रेस के 2 कार्यालय किए सील, ये है वजह ... भड़की कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details