उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में मंत्री नंदी बने मास्टर साहब, बच्चों से लिखवाया पहाड़ा, बोले- सपा-बसपा शासन में सरकारी स्कूल बना था लूट का अड्डा - Minister becomes Master in Mirzapur - MINISTER BECOMES MASTER IN MIRZAPUR

मिर्जापुर के गोसाईंपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय का कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान मंत्रीजी टीचर की भूमिका में भी नजर आए. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत में पिछली सपा और बसपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा.

अलग अंदाज में नजर आए मंत्री नंदी
अलग अंदाज में नजर आए मंत्री नंदी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 10:29 PM IST

मंत्री नंदी ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर:योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शुक्रवार को अलग अंदाज में नजर आए. मिर्जापुर के दौरे पर आए मंत्री नंदी अचानक एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंच गए. जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थित रजिस्टर की जांच की. इसके बाद मंत्रीजी पहुंच गए बच्चों के बीच जहां वह बन गए टीचर. क्लास में छात्रों को उठाकर ब्लैक बोर्ड पर पहाड़ा लिखवाया. उसके बाद सिलेबस से जुड़ी जानकारी भी ली.

सपा और बसपा पर जमकर साधा निशाना:वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नंदी ने सपा और बसपा पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि, पहले बसपा और समाजवादी के सरकारों में सरकारी स्कूल लूट का अड्डा बना रहता था. छात्रों के लिए जो राशन आता था उसमें बंदरबाट हो जाता था. आज छात्रों को राशन मिल रहा है. पढ़ाई में सुधार हुआ है. प्राइवेट स्कूलों की तरह ड्रेस पहनकर बच्चे स्कूल आ रहे हैं.

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हो रही अच्छी पढ़ाई:मिर्जापुर के सिटी विकस खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईंपुर का निरीक्षण के बाद मीडिया से उन्होने स्कूल की जमकर तारीफ की किया. मंत्री ने कहा कि, अचानक जब बच्चों को उठाकर पूछा और लिखवाया गया तो बिना रुके बच्चों ने लिखा और जवाब दिया. टीचर अच्छी पढ़ाई करा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देश और मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है. प्रदेश में कायाकल्प के जरिए विद्यालयों में काम हो रहा है. आने वाली पीढ़ी मजबूत हो रहा. गांव आत्मनिर्भर भारत बने, अंतिम गांव और अंतिम छोर तक सरकार का लाभ मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.

लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: मंत्री

वहीं कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के समीक्षा बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे जिला पंचायत अध्यक्ष. उन्होंने कहा कि, बिजली विभाग के एक्ससीएन जब हम जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठा रहे हैं तो आम जनता का क्या फोन उठाते होंगे. बिजली की समस्या को लेकर सात-सात बार फोन किया गया. मैसेज भी लिखा गया. तीन दिन होने के बाद आज तक वापस फोन नहीं आया. इस मामले में प्रभारी मंत्री ने कहा कि, जनप्रतिनिधियों का फोन उठाना चाहिए, बिजी है तो पलट कर करना चाहिए. इस मामले में मंत्री से बात किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी में युवाओं को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार 10 लाख रुपये तक मिलेगा लोन, जानें योग्यता और प्रक्रिया

Last Updated : Aug 16, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details