सोनीपत:हरियाणा में एक बार फिर विवाहिता दहेज की बलि चढ़ी है. आरोप है कि सोनीपत के गन्नौर में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिता बोले- दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित : जींद निवासी सुनील ने बताया कि वह सरकारी अध्यापक है. उसकी बेटी अन्नू ने फार्मेसी का कोर्स किया है. उन्होंने अनु का विवाह 2023 में गन्नौर के गांव अहीर माजरा निवासी बृजेश के साथ किया था. शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति बृजेश व ससुराल लोग अनु को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद अनु ने अपने पिता को पूरा मामला बताया और उसके पिता ने अनु के कहने पर फिर कुछ पैसे उसके ससुराल के लोगों को दिए, लेकिन फिर भी उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.