छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में राम मंदिर बनने की खुशी में नाई ने 200 लोगों की फ्री में की हजामत - Korba barber

कोरबा में एक नाई ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में 22 जनवरी को फ्री में 200 लोगों के बाल काटे और दाढ़ी बनाई. दुकान के संचालक का कहना है कि हमने अपने तरीके से राम उत्सव में अपना योगदान दिया.

Korba  barber shaved 200 people for free
नाई ने 200 लोगों की फ्री में की हजामत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 11:10 PM IST

कोरबा: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में हर कोई शामिल होना चाहता है. जो समर्थ हैं वो दान दे रहे हैं जो आर्थिक रुप से कमजोर है वो अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं. शहर के निहारिका इलाके में एक नाई ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में 200 से ज्यादा लोगों के बाल फ्री में काटे. सलून के संचालक का कहना है कि मैनें अपने स्तर से अपनी खुशी जाहिर की है. समीर कहते हैं कि मेरी आर्थिक स्थिति ऐसा नहीं है कि मैं कोई दान दे पाऊं. ऐसे में मैं एक दिन फ्री में लोगों की सेवा कर पुण्य का भागी बनना चाहता था.

सालों से था इस पल का इंतजार: सलून के संचालक समीर का कहना है कि जब से उसका जन्म हुआ है, तब से वो राम मंदिर के बनने और विवाद की खबरें सुनता आ रहा है. अब जब राम मंदिर बन गया है तो उसे भी इस बात की बड़ी खुशी है. समीर बताते हैं उसकी दुकान में काम करने वाले बाकी कारीगरों ने भी उसे सलाह दी कि वो एक दिन लोगों की फ्री में सेवा करे.

ग्राहकों ने की सलून संचालक की तारीफ:समीर कहते हैं कि आम दिन 65 से लेकर 70 तक ग्राहक आते थे जैसे ही लोगों को पता चला कि आज फ्री में हजामत हो रही है तो 200 लोग आ पहुंचे. समीर की दुकान में फ्री में हजामत कराने वाले ग्राहक भी फ्री के इस अवसर का लाभ उठाकर खुश हैं. ग्राहकों का कहना है कि ऐसे दुकानदार कम ही मिलते हैं जो इस अपनी श्रद्धा के लिए इस तरह के काम करते हैं.

'राम के बुलावे' के बाद भी ये सेलेब्रिटीज नहीं हुए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल, देखें लिस्ट
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव,छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने कहा खत्म हुआ इंतजार
WATCH : 'राममय' हुई फिल्म इंडस्ट्री, 'प्राण प्रतिष्ठा' पर किसी ने घर बैठे जलाया दीपक, तो किसी को आई अटल बिहारी वाजपेयी की याद
Last Updated : Jan 22, 2024, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details