बूंदी. शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. पुलिस गश्त के बावजूद चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. सदर थाना क्षेत्र के नैनवा रोड स्थित हनुमान कॉलोनी निवासी महावीर बैरवा के घर पर चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर में रखे हुए तीन एटीएम और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.
एटीएम से पैसे निकले तो लगा चोरी का पता :सदर थाना अधिकारी ने बताया किपीड़ित महावीर बैरवा के पिता का कुछ दिन पहले देहांत हुआ था. वह पूरे परिवार के साथ गांव में पिता की मृत्यु के बाद पारंपरिक रस्में निभाने के लिए गए थे. गुरुवार सुबह 5 बजे बाद एटीएम से रुपए निकलने का मैसेज आया, तो शंका हुई कि एटीएम तो घर की अलमारी में रखे हुए हैं, फिर यह रुपए किसने निकाले. उन्होंने अपने पड़ोसियों को फोन किया तो पता चला कि घर के ताले टूटे हुए हैं. महावीर तुरंत वापस लौटे तो चोरी की वारदात का पता चला. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है.