अलवर.जिले के किशनगढ़ बास में स्कूली छात्रा से अश्लील संवाद का मामला सामने आया है. शिक्षक ने प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर दिलाने का लालच देकर छात्रा से अश्लील संवाद किया था. इस मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि आरोपी शिक्षक सतीश चौधरी को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए.
ज्वाइंट डायरेक्टर करेंगे जांच :शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य की भूमिका एवं पूरे प्रकरण की जांच संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति से करवाने के आदेश जारी किए गए हैं. आमतौर पर किसी भी मामले में निलंबन की कार्रवाई मुख्यालय जिले में ही किया जाता है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक का मुख्यालय अलवर से जैसलमेर के सम में किया है.