जींद: हरियाणा में जींद के गांव बहादुरगढ़ की रेलवे फाटक के पास ग्रामीणों ने गांव से गुजर रहे ओवरलोड मिट्टी के डंफरों को अवरोधक डालकर रोक लिया. ग्रामीणों ने ओवरलोड़ डंफरों के द्वारा गांव की गलियों व लिंक सड़कों को बुरी तरह से तोड़ने तथा अवैध खनन के आरोप लगाए. मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
गांव पर अवैध खनन का साइड इफेक्ट: ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव के खेतों से पिछले काफी समय से अवैध खनन का कार्य चल रहा है. इस कार्य के लिए बड़े-बड़े डंफरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये डंफर ओवरलोड होकर चलते हैं और इनके ऊपर कोई तिरपाल वगैरह भी ढका हुआ नहीं होता. जिसके कारण पूरे गांव में चारों ओर मिट्टी फैलने से धूल के गुबार उड़ रहे हैं. ओवरलोड़ डंफरों के कारण गांव की तमाम गलियां क्षतिग्रस्त हो गई है. गांव में अनेक स्थानों पर पानी सप्लाई की लाईनें टूट गईं है और घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं.
ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध: इसके अलावा, हाल ही में नई बनी मलार-बहादुरगढ़ तथा सिल्लाखेड़ी-रोझला सड़कों को भी इन ओवरलोड़ डंफरों ने तोड़ दिया है. ग्रामीणों का कहना था कि खेतों से 2 से 3 फुट मिट्टी उठाने की इजाजत है. लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर 5 से 6 फुट मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. जब वे इन डंफर चालकों को आराम से चलाने व मिट्टी के ऊपर तिरपाल वगैरह लगाने की बात कहते हैं, तो वे उन्हे भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं. इन डंफरों के कारण उनका व उनके परिवारों विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों का जीना दूभर हो गया है. गांव की इस समस्या की ओर शासन व प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने साफ किया कि वे अब उनके जीवन को संकट में झोंकने वाले इन ओवरलोड़ डंफरों को गांव में नहीं चलने देंगे.
ये भी पढ़ें:Video - अस्पताल में लग गई आग...मच गई अफरा-तफरी...50 मरीज़ों को निकाला गया - Fire in Jhajjar Hospital
ये भी पढ़ें:दिल्ली की तरह फरीदाबाद में जलसंकट...पानी ना मिलने से परेशान लोगों ने किया रोड जाम