भरतपुर.हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सटे भरतपुर जिले में अवैध हथियारों की धड़ल्ले से तस्करी हो रही है. यही वजह है कि बीते दो सालों में भरतपुर जिला पुलिस ने 100 से ज्यादा अवैध हथियारों को जब्त कर 118 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अवैध हथियार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तस्करी कर यहां लाए जाते हैं. बाद में इन्हीं अवैध हथियारों के दम पर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है. इतना ही नहीं कई बार अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटनाएं भी सामने आती रही हैं.
दो साल में जब्त अवैध हथियार: जिला पुलिस ने अप्रैल 2022 से 2023 तक आर्म्स एक्ट में 59 बदमाश और आरोपियों को पकड़ा. साथ ही 2 अवैध बंदूक, 47 रिवाल्वर/कट्टा/पिस्टल/ पौना, 80 कारतूस और 16 अन्य धारदार हथियार बरामद किए. जबकि अप्रैल 2023 से 2024 तक आर्म्स एक्ट में 59 आरोपियों को गिरफ्तार कर 55 अवैध रिवाल्वर/कट्टा/पिस्टल/पौना और 266 कारतूस बरामद किए. इसके अलावा 11 अन्य धारदार बरामद किए.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में सामने आया है कि यहां पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अवैध हथियार तस्करी कर यहां लाए जाते हैं. यहां लंबे समय से हथियारों की तस्करी होती रही है. इसकी रोकथाम के लिए जिला पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है. हमारा उद्देश्य जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाना है, ताकि यहां के अपराध पर लगाम लगाई जा सके.