राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मैटरनिटी लीव से लौटीं IAS टीना डाबी, सरकार ने सौंपी ये जिम्मेदारी - IAS Tina Dabi gets posting - IAS TINA DABI GETS POSTING

चर्चित IAS टीना डाबी को मैटरनिटी लीव से लौटने के बाद फिर से पोस्टिंग पोस्टिंग मिल गई है. पिछले 8 महीने से टीना डाबी चाइल्ड केयर लीव पर थी. उनकी लास्ट पोस्टिंग जैसलमेर जिला कलेक्टर की तौर पर थी. फिलहाल EGS आयुक्त पद पर पोस्टिंग दी गई है .

IAS Tina Dabi gets posting
IAS टीना डाबी को मिली पोस्टिंग (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 1:00 PM IST

जयपुर.गत वर्ष 15 सितंबर से चाइल्ड केयर लीव पर चल रही आईएएस टीना डाबी फिर से काम पर लौट आईं हैं. उन्हें फिलहाल EGS आयुक्त पद पर पोस्टिंग दी गई है. इससे पहले वे एक साल तक जैसलमेर कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. माना जा रहा है कि आचार संहिता समाप्ति बाद संभावित सूची में अन्य अहम पद दिया जा सकता है.

डाबी 2016 बैच की राजस्थान कैडर की IAS हैं. डाबी सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं और उनके काफी फॉलोअर्स भी हैं, जिसके चलते वे अपनी हर पोस्ट पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. बता दें कि आईएएस टीना डाबी 15 सितंबर से चाइल्ड केयर लीव पर थीं, इससे पूर्व एक साल तक जैसलमेर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी निभा रही थीं.

पढ़ें: पाकिस्तानी महिला के आशीर्वाद से IAS टीना डाबी के घर गूंजी किलकारी, बेटे के जन्म की खबर Twitter पर हुई ट्रेंड

टीना डाबी मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं और यूपीएससी की टॉपर रही है. वर्ष 2016 बैच की राजस्थान कैडर की IAS हैं. टीना डाबी की पहली शादी कश्मीर कैडर के आईएएस अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन यह शादी लंबी नहीं चल पाई. दोनों के बीच कतिपय मामलों को लेकर मतभेद हो गए. इसके चलते दोनों अलग -अलग रहने लगे. अंतत: शादी के दो साल बाद ही दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. इसके बाद टीना डाबी ने वरिष्ठ आईएएस प्रदीप गंवाडे के साथ दूसरी शादी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details