छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उड़ने वाली गिलहरी का शिकार, ट्रेंड कुत्तों की मदद से चल रहा काला कारोबार

धमतरी के सीतानदी रिजर्व फारेस्ट से पांच शिकारी पकड़े गए हैं. पकड़े गए लोग दुर्लभ विशाल भारतीय गिलहरी को निशाना बनाते थे.

FLYING SQUIRREL HUNTERS ARRESTED
गिरफ्त में आए शिकारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 4:42 PM IST

धमतरी: वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने सीतानदी रिजर्व फारेस्ट एरिया से पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी शिकारी रिसगांव के घने जंगल में शिकार कर रहे थे. शिकरियों के निशाने पर दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी और विशाल भारतीय गिलहरी शामिल थी. वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम ने सभी को शिकार करते रंगे हाथों दबोचा है. पकड़े गए शिकारी ट्रेंड कुत्तों की मदद से शिकार की घटना को अंजाम देते हैं.

वन विभाग का एक्शन (ETV Bharat)

दुर्लभ गिलहरी के शिकारी गिरफ्तार: वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़े गए सभी शिकारी बड़े शातिर हैं. शिकार के लिए ट्रेंड कुत्तों की मदद लेते हैं. ट्रेंड कुत्तों की मदद से ये हिरण, खरगोश और जंगली सूअरों तक का शिकार करने में माहिर हैं. पकड़े गए शिकारियों के कब्जे से जंगली जीवों के अवशेष और सींग भी बरामद हुए हैं. शिकारियों के ठिकाने से कीमती सागौन लकड़ी का जखीरा भी बरामद हुआ है. पकड़े गए शिकारी जंगल को भी नुकसान पहुंचाते रहे हैं.

विशाल भारतीय गिलहरी (ETV Bharat)

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम: वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम ने शिकारियों के खिलाफ़ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. दरअसल 25 नवंबर की शाम को वन विभाग की टीम हाईटेक बैरियर पचपेढ़ी सांकरा से पेट्रोलिंग के लिए निकली. रास्ते में फारेस्ट टीम को दो बाइकों पर जाते पांच लोग नजर आए. टीम ने पीछा कर सभी लोगों को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान एक शख्स मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

उड़ने वाली गिलहरी (ETV Bharat)
हिरण के सींग बरामद (ETV Bharat)

शिकारियों ने कबूला गुनाह:पकड़े गए लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से गुलेल, बड़ा टॉर्च और शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद हुए. पकड़े गए लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो शिकारियों ने बताया कि वो शिकार कि लिए ट्रेंड कुत्तों की भी मदद लेते हैं. पकड़े गए शिकारियों के पास से हिरण के सींग, जंगली सूअर के दांत, शाही पंख बरामद किया गया. पकड़े गए लोगों को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल धमतरी भेज दिया गया है.

जंगल काट रहे शिकारी (ETV Bharat)



उड़ने वाली गिलहरी की खासियत: वन विभाग के मुताबिक भारतीय विशाल गिलहरी या मालाबार विशाल गिलहरी (रतुफा इंडिका) एक बड़ी बहुरंगी बुक्ष गिलहरी प्रजाति है. इस प्रजाति की गिलहरी भारत के जंगलों और वुडलैंड्स में पाई जाती है. यह एक दिनचर, वृक्षचर और मुख्य रूप से शाकाहारी गिलहरी है. ये गिलहरी जमीन पर कभी कभार ही उतरती है. भारतीय विशाल गिलहरी घने जंगल के बीच ऊंचे पेड़ों पर अपना आशियाना बनाती है.

20 फीट तक लगा सकती है लंबी छलांग:ये गिलहरी 20 फीट तक छलांग लगा सकती है. खतरा होने पर ये तने से चिपक जाती है जिससे इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. भारतीय विशाल गिलहरी वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 1 में दर्ज है. इस गिलहरी के शिकार पर कम से कम तीन वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष के कारावास और पच्चीस हजार रूपये जुर्माने की सजा का प्रावधान है.

मुर्गियों के दड़बे में घुसे अजगर महाराज, पेट भर मुर्गी खाने के बाद आई नींद, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Python entered chicken coop
शिकारियों के क्लच वायर में ट्रैप हुआ तेंदुआ, रेस्क्यू से पहले शिकारी हुआ नौ दो ग्यारह - poachers trapped leopard
तेंदुए को डॉक्टरों ने लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर, शिकारी की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ - Oxygen cylinder fitted to leopard
शिकारी खुद हुआ शिकार, चूहों को पकड़ने पाइपलाइन में घुसा 7 फीट का अजगर अंदर फंसा - Korba Snake Rescue
मगरलोड में किसान के घर पहुंचा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुआ शिकारी - Leopard entered Magarlod
रुद्री में दबे पांव आया शिकारी, वन विभाग ने कराई मुनादी, तेंदुए का नहीं मिला कोई निशान - leopard arrival in Rudri
बेलगांव से पकड़ा गया 18 बंदरों का कातिल, खेत की रखवाली के दौरान मारी थी गोली - Murder of monkeys in Belgaum
Last Updated : Dec 3, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details