उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग में ह्यूम पाइप बिछाना शुरू कर दिया गया है. यह काम सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है. ताकि, सुरंग हादसे के बाद निर्माण के लिए डी वाटरिंग की जा सके. साथ ही भूस्खलन के मलबे को निकाला जा सके.
गौर हो कि बीती साल 2023 में 12 नवंबर को यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन 4.5 किमी लंबी सिलक्यारा-पोल गांव सुरंग में भूस्खलन हुआ था. जिसके चलते सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे. जिन्हें 17 दिन तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाला गया था. इस हादसे के बाद से ही सुरंग का निर्माण कार्य बंद है.
वहीं, 23 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल को खुद निर्माण शुरू करने की अनुमति दी. जिसके बाद कार्यदायी संस्था सुरंग निर्माण में सावधानी के साथ कदम बढ़ा रही है. सुरंग के बड़कोट मुहाने से निर्माण संबंधी कार्य शुरू कर दिए गए हैं.