चंडीगढ़: हरियाणा में ग्रुप-सी पदों के लिए विभिन्न विभागों में ढेरों पदों पर भर्ती खोली गई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 356 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. सबसे अधिक पद संख्या ग्रुप-7 में 133 हैं. इनमें एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, फॉरेस्ट रेंजर, मार्केटिंग ऑफिसर समेत अन्य कई पद शामिल हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर सबसे अधिक पद संख्या ग्रुप-3 में 93 है.
इन दो ग्रुप में पद संख्या 27 और 25:
ग्रुप-8 हरियाणा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) में कुल 27 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जबकि ग्रुप-9 में पद संख्या 25 है. इनके अलावा ग्रुप-4 में 10 पदों पर और ग्रुप-5 में 19 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनके अलावा ग्रुप-49-ए और ग्रुप-53 व 54 में 49 पद भरे जाएंगे.
5 से 15 अगस्त तक करें आवेदन:
आयोग द्वारा उक्त ग्रुप में खुली भर्ती के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://adv092024.hryssc.com पर 5 अगस्त से 15 अगस्त 2024 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद वेबसाइट लिंक बंद कर दिया जाएगा.
इन्हें दोबारा करना होगा आवेदन:
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन भर्तियों के लिए जो कोई पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें अपने सीईटी रजिस्ट्रेशन के आधार पर दोबारा आवेदन करना होगा.