देहरादून: जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी सविन बंसल के आकस्मिक निरीक्षण का असर देखने को मिल रहा है. अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था और लंबी लाइन को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक ने संबंधित कंपनी पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं दवा काउंटरों पर लाइन लगने के बाद जिला चिकित्सालय में इन्हें बढ़ाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
गौर हो कि चार्ज संभालने के अगले दिन ही देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने आम जनों की तरह कतार में खड़े होकर पर्चा बनवाया और सामान्य व्यक्ति की तरह प्रत्येक विभाग में गए और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई थी. जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन जाग गया है.
जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए तीन दवा काउंटर संचालित किया जा रहे थे, जिससे दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग जाती थी और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब डीएम के निर्देश के बाद जिला चिकित्सालय में दवा काउंटर बढ़ाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यहां तीन दिन के भीतर दो नए दवा वितरण काउंटर बनाए जाएंगे. जिसके बाद दवा काउंटरों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी और इससे मरीजों को लाइनों में लगने से निजात मिलेगी.
जिलाधिकारी ने दवाई काउंटर पर भीड़ देखकर अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही दवा काउंटर के समीप रोगियों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी.डीएम ने जिला चिकित्सालय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
पढ़ें-देहरादून DM ने लाइन में खड़े होकर कटवाई पर्ची, पहचान छिपाकर कोरोनेशन अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा