उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा में हेली कंपनियों ने किया 1.10 अरब का कारोबार, घोड़े-खच्चरों से इतनी हुई कमाई - KEDARNATH YATRA 2024

केदारनाथ यात्रा में हेली कंपनियों ने किया एक अरब दस करोड़ रुपए का व्यवसाय, घोड़े-खच्चरों से एक अरब 31 करोड़ रुपए का हुआ कारोबार

Kedarnath Yatra
केदारनाथ यात्रा 2024 (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 7:36 PM IST

रुद्रप्रयाग: इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही है. आपदा के बावजूद भक्तों की आस्था कम नहीं हुई. जबकि, पैदल मार्ग से लेकर धाम तक समय से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने से तीर्थयात्रियों को भी राहत मिली. अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल यात्रियों का आंकड़ा 22 लाख पार होगा, लेकिन आपदा के बावजूद भी यात्रा ने साढ़े 16 लाख का आंकड़ा पार किया, जो कई मायनों में रोजगार से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद रही.

घोड़े खच्चरों से 1 अरब 31 करोड़ 17 लाख से ज्यादा का हुआ कारोबार: नोडल अधिकारी यात्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि इस यात्रा सीजन में 4 लाख 79 हजार 624 तीर्थ यात्रियों ने घोड़े-खच्चरों के माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. जिससे 1 अरब 31 करोड़ 17 लाख 20 हजार 700 रुपए का व्यवसाय हुआ. जिसमें 7 करोड़ 19 लाख 43 हजार 600 रुपए राजस्व हासिल हुआ है.

केदारनाथ धाम (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

हेली कंपनियों ने किए 1 अरब 10 करोड़ रुपए के कारोबार: नोडल अधिकारी हेली सेवा एवं जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेली सेवा के माध्यम से 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. इस तरह से हेली कंपनियों ने 1 अरब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यवसाय किया. इस तरह से हेली कंपनियों ने जमकर कमाई की.

वहीं, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल सिंह गुसांई ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में 1 लाख 98 हजार 952 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया. जिसमें 1 लाख 57 हजार 330 पुरुष और 41 हजार 622 महिलाएं शामिल रहीं. इसके साथ ही 15 हजार 173 लोगों को ऑक्सीजन दी गई. जबकि, 1 लाख 61 हजार 308 श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग भी की गई. उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान 218 लोगों को एंबुलेंस और 90 श्रद्धालुओं को हेली सेवा के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया.

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली (फोटो सोर्स- Priest)

क्या बोले डीएम सौरभ गहरवार?रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि इस साल की यात्रा में कई चुनौतियां सामने आई. 31 जुलाई को आई भारी आपदा के कारण केदारनाथ और यात्रा मार्ग में फंसे 15 हजार से ज्यादा यात्रियों को सकुशल निकाला गया. क्षतिग्रस्त यात्रा मार्ग को तत्परता से कार्य करते हुए एक महीने से कम समय में सुचारू किया गया.

16 लाख 52 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, 249 विदेशी भी शामिल: उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी केदारनाथ बाबा के श्रद्धालुओं के उत्साह कोई कमी नहीं आई. इस साल केदारनाथ धाम में 16 लाख 52 हजारसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. जिसमें 249 विदेशी भी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 4, 2024, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details