वाराणसी:होली (holi 2024) के पावन पर्व नजदीक है. हर कोई इस त्यौहार को खुशहाली के साथ मनाने के साथ ही आने वाले नए साल जो सनातन हिंदू धर्म का साल माना जाता है. उसके पूरे एक वर्ष अच्छा होने की कामना भी करता है. होली अच्छे से मनाई जाए या बेहद जरूरी है लेकिन इस होली को कैसे बनाए और अधिक भाग्यशाली? किस रंग के इस्तेमाल से संवरेगी किस्मत? होली पर कौन सा रंग चमकाएगा आपकी किस्मत? किस रंग से करना है परहेज? रंगों के पर्व होली के पावन पर्व पर कौन सा रंग हमारे जीवन को खुशनुमा बनाकर जीवन को आनन्द और सकारात्मक उर्जा से परिपूर्ण करेगा? ये जाने... ताकि होली के रंग आपके जीवन में ले आए खुशहाली.
इसको लेकर ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि ज्योतिष में प्रत्येक जातकों की राशियां तथा जन्मतिथि अलग-अलग होती हैं. हर राशियों एवं जन्मतिथियों का गुण, धर्म और रंग अलग- अलग होता है. यदि ये राशि या जन्मतिथि के ग्रहस्वामी के मुताबिक रंगों का इस्तेमाल किया जाए तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. साथ ही सुख-सौभाग्य और सफलता की स्थिति बनी रहती है.