उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर जानिए किस रंग के इस्तेमाल से होगा फायदा और किससे नुकसान - Holi color in VARANASI - HOLI COLOR IN VARANASI

होली अच्छे से मनाई जाए या बेहद जरूरी है लेकिन इस होली को कैसे बनाए और अधिक भाग्यशाली? किस रंग के इस्तेमाल से संवरेगी किस्मत? जानिए...

dddd
होली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 1:05 PM IST

वाराणसी:होली (holi 2024) के पावन पर्व नजदीक है. हर कोई इस त्यौहार को खुशहाली के साथ मनाने के साथ ही आने वाले नए साल जो सनातन हिंदू धर्म का साल माना जाता है. उसके पूरे एक वर्ष अच्छा होने की कामना भी करता है. होली अच्छे से मनाई जाए या बेहद जरूरी है लेकिन इस होली को कैसे बनाए और अधिक भाग्यशाली? किस रंग के इस्तेमाल से संवरेगी किस्मत? होली पर कौन सा रंग चमकाएगा आपकी किस्मत? किस रंग से करना है परहेज? रंगों के पर्व होली के पावन पर्व पर कौन सा रंग हमारे जीवन को खुशनुमा बनाकर जीवन को आनन्द और सकारात्मक उर्जा से परिपूर्ण करेगा? ये जाने... ताकि होली के रंग आपके जीवन में ले आए खुशहाली.

जन्मतिथि डेट के हिसाब से इस्तेमाल करें रंग

इसको लेकर ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि ज्योतिष में प्रत्येक जातकों की राशियां तथा जन्मतिथि अलग-अलग होती हैं. हर राशियों एवं जन्मतिथियों का गुण, धर्म और रंग अलग- अलग होता है. यदि ये राशि या जन्मतिथि के ग्रहस्वामी के मुताबिक रंगों का इस्तेमाल किया जाए तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. साथ ही सुख-सौभाग्य और सफलता की स्थिति बनी रहती है.

किन रंगों से परहेज

जन्मतिथि के अनुसार कौन-सा रंग आपके लिए भाग्यशाली रहेगा? इसको लेकर भाग्यशाली विमल जैन ने बताया कि जिन्हें अपनी जन्मराशि मालूम न हो उन्हें अपनी जन्मराशि व जन्मतिथि के आधार पर अपने दैनिक जीवन में भी रंगों का प्रयोग करना लाभकारी रहता है. रंगों चयन करके होली के पर्व को और अधिक खुशनुमा बना सकते हैं.

मेष राशि से मीन राशि तक रंगों का चयन

जन्मराशि और जन्मतिथि के आधार पर रंगों का प्रयोग लाभकारी रहता है
जीवन में विविध रंगों का प्रभाव व्यापक रूप से पड़ता है. भले ही हमें उनका तात्कालिक असर नजर न आता हो. ज्योतिष की मान्यता के मुताबिक, निश्चित रंगों का प्रयोग करके हम अपने को और अधिक ऊर्जावान तथा भाग्यशाली बना सकते हैं. जन्मराशि और जन्मतिथि के आधार पर चयन किए गए निश्चित रंगों का प्रयोग लाभकारी रहता है. यदि जीवन में नियमित रूप से इन रंगों का प्रयोग किया जाए तो जीवन से नकारात्मकता तो दूर होती ही है. साथ ही सुख-समृद्धि के साथ-साथ भाग्य में चार चांद लग सकते है.

किन रंगों से परहेज
Last Updated : Mar 22, 2024, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details