हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: मृतक दीपक के परिजनों से मिले सांसद जयप्रकाश, सीवरेज सफाई के दौरान हुई थी मौत - CLEANING SEWERAGE DEATH

हिसार में सफाई कर्मचारी की मौत के मामले में अब सांसद जयप्रकाश ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है.

CLEANING SEWERAGE DEATH
मृतक दीपक के परिजनों से मिले सांसद जयप्रकाश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 10:46 PM IST

हिसार: शहर के सेक्टर 13 पाटू में सीवरेज में काम करते समय हुई मजदूर दीपक की मौत के मामले में पीड़ित परिजन सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर आज भी धरने पर बैठे. इस बीच हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. जयप्रकाश ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी से एक परिजन को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है.

पोस्टमार्टम के लिए बनी सहमती : जयप्रकाश ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो और उनकी पार्टी के लोग पीड़ित परिवार के साथ है. वहीं, परिजनों की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाने लिए सहमति बन गई है. पोस्टमार्टम होने के बावजूद धरना जारी रहेगा. बता दें कि पिछले सात दिनों से शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था. इस मामल में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है.

"एक घर का दीपक बुझ गया" : सांसद जयप्रकाश ने कहा कि इस घटना में सरकार व प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है. अब प्रशासन व सरकार पीड़ितों की मांगों को पूरा करे. एक परिवार का दीपक दीपावली पर बुझा है, फिर भी बीजेपी सरकार इस मामले कोई कदम नहीं उठा रही. बता दें कि 28 अक्टूबर को सूर्य नगर निवासी दीपक की सीवरेज की सफाई का काम करते समय 15 फीट गड्ढे में दबने से मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें :हिसार में सीवरेज की खुदाई के दौरान हुई मौत, अब तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम, मांग पर अड़े परिजन

इसे भी पढ़ें :रोहतक में सीवरेज की सफाई के दौरान 2 कर्मचारियो की मौत मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने लिया संज्ञान, आश्रितों को 30 लाख की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details