मंडी:कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा पीएम केयर के तहत जोनल अस्पताल मंडी को पीएसए यानी ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी गई थी, लेकिन बीते करीब एक साल से यह प्लांट पूरी तरह से बंद पड़ा है. जिसका कारण इसकी सही समय पर सर्विस का न हो पाना है. ऐसे में यहां पर आने वाले मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
बजट मिलने के बाद भी क्यों नहीं हुई सर्विस?
जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. डीएस वर्मा ने बताया कि पीएसए प्लांट की सर्विस करवाने का मुद्दा उच्चाधिकारियों के सामने उठाया गया था. जहां से इसकी सर्विस के लिए 3 लाख 52 हजार का बजट भी मिल चुका है. करीब 5 महीने पहले यह धनराशि पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिकल विंग को ट्रांसफर कर दी गई है और वहां से इसका टेंडर भी हो चुका है. मगर जिस ठेकेदार को टेंडर मिला है, वो इस काम को नहीं कर रहा है. जिसके चलते ये प्लांट अभी तक सुचारू नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिकल विंग के अधिकारियों से संपर्क किया गया है और उन्होंने जल्द ही इस कार्य को करवाने की हामी भी भरी है.