हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में आज बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट - HIMACHAL WEATHER NEWS

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.

HIMACHAL WEATHER UPDATES
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 12:28 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में आज बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं.

घना कोहरा छाने का अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग की ओर से बिलासपुर, मंडी, ऊना और हमीरपुर के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजधानी शिमला में भी आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हैं.

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका है. इस दौरान कुछ एक मैदानी क्षेत्र में बारिश, जबकि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं. बारिश ने होने के चलते मैदानी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है."

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी तीन दिन तक मैदानी इलाकों में घने कोहरे के छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और लोगों को खासकर गाड़ियां चलाते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है.

2 महीने से बने हुए हैं सूखे जैसे हालात

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीने से कई जिलों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. अक्टूबर महीने में काफी कम बारिश प्रदेश भर में देखने को मिली है. वहीं, अब नवंबर महीने में भी अभी तक बारिश नहीं हो रही है. जबकि नवंबर महीने में अब तक लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार इन क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:सूखे की मार झेल रहे मंडी के किसान, 85 प्रतिशत भूमि पर नहीं हो पाई गेहूं की बुआई

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पिछले डेढ़ महीने से सूखे के हालात, नवंबर में भी नहीं हुई बारिश, अभी तक नहीं हो पाई गेहूं की बिजाई

ये भी पढ़ें: मौसम ले रहा करवट, विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details