हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानें मौसम का हाल - HIMACHAL WEATHER FORECAST

हिमाचल के कुछ मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश की संभावना
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश की संभावना (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 8:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक कुछ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 10 और 11 फरवरी को मुख्य रूप से किन्नौर, कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा और लाहौल-स्पिती के ऊंचाई वाले स्थानों पर मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा.

ऊना में रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान

बीते 24 घंटों में ऊना में पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. ऊना का तापमान 28 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं, लाहौल-स्पिती के जिला मुख्यालय केलांग का तापमान -5.5 डिग्री दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे कम रहा. इसके अलावा मनाली का 4.9, कांगड़ा 7.3, शिमला 7.6, बिलासपुर 4.5, चंबा, 6, भुंतर 4.1, मंडी 5.7, भरमौर 4.9, बरठीं 3.3, कसौली 9.6 और पांवटा साहिब 9 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

इस दिन से साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 12 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान पूरा दिन धूप खिली रहेगी जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. 15 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. बता दें कि रविवार सुबह मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा.

ये भी पढ़ें:जिंदगी भर नहीं आएगा आपका बिजली बिल, बस करना पड़ेगा ये काम

ये भी पढ़ें:सरकार के इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से महिलाएं कमा रहीं ₹20 हजार महीना, देशभर से मिल रहे ऑनलाइन ऑर्डर

ये भी पढ़ें:हिमाचल के डिपुओं में इस दिन से मिलेगा सरसों का तेल, एक साथ मिलेगा 3 महीने का कोटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details