सोलन:हिमाचल में टमाटर के दामों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोलन सब्जी मंडी में वीरवार को टमाटर के दामों में एकदम उछाल देखने को मिला है. आज सब्जी मंडी सोलन में टमाटर ₹800 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है. सब्जी मंडी में सोलन और सिरमौर का टमाटर पहुंच रहा है. वहीं, बाहरी राज्यों के व्यापारी भी टमाटर की खरीद के लिए सोलन सब्जी मंडी पहुंच चुके हैं. ऐसे में अब टमाटर की सप्लाई बाहरी राज्यों के लिए भी की जा रही है.
बड़ी मंडियों में पहाड़ी टमाटर की डिमांड
देश भर की बड़ी मंडियों में हिमाचल के टमाटर की डिमांड अब बढ़नी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र का टमाटर भी मंडियों में पहुंच रहा है, लेकिन बढ़िया क्वालिटी का टमाटर हिमाचल प्रदेश से सप्लाई हो रहा है. वहीं, प्रदेश में बीते रोज हुई बारिश के बाद अब टमाटर की फसल में भी सुधार देखने को मिलेगा. अब तक किसानों को सूखे की मार झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. टमाटर की फसल के लिए ये बारिश बेहद फायदेमंद मानी जा रही है. आज यानी वीरवार को सब्जी मंडी सोलन में बोली के दौरान टमाटर ₹400 प्रति क्रेट से लेकर ₹800 प्रति क्रेट तक बिका है.
अभी और बढ़ सकते हैं टमाटर के दाम