शिमला:हिमाचल प्रदेश आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. विंटर सीजन में हिमाचल का रुख करने वाले सैलानियों को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) शानदार ऑफर दे रहा है. 15 अप्रैल तक देवभूमि आने वाले टूरिस्टों को एचपीटीडीसी की होटलों में 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी. ऐसे में आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ हिमाचल आने का प्लान बना सकते हैं.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने में हुई बर्फबारी के बाद क्रिसमस और नए साल के मौके पर पिछली साल तुलना में तीन फीसदी ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. लेकिन नए साल के बाद अब पर्यटकों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है, ऐसे में पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में 40 फीसदी तक छूट देने की घोषणा की है.
यह छूट 15 अप्रैल तक जारी रहेगी. ऐसे में विंटर सीजन में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. पर्यटन निगम के प्रदेश में 56 होटल हैं, इनमें से 50 होटल में यह छूट देने का फैसला लिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटल की ओर आकर्षित किया जा सके.