हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने निर्दलीय विधायक से मिलाया हाथ, कहा 'उधर राम मंदिर बन गया है, इधर सरकार बनाते हैं' - Operation Lotus in BJP

Jairam Thakur and Hoshyar Singh viral video: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक निर्दलीय विधायक से हाथ मिलाकर कह रहे हैं कि आओ सरकार बनाते हैं. वीडियो में क्या है खास और कौन है वो निर्दलीय विधायक ? पढ़ें पूरी ख़बर

Jairam Thakur and Hoshyar Singh
Jairam Thakur and Hoshyar Singh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 8:51 PM IST

जयराम ठाकुर ने निर्दलीय विधायक से मिलाया हाथ

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बीते करीब एक साल से कांग्रेस की सरकार है. विपक्ष में बैठे भाजपाई कई बार ऑपरेशन लोटस के संकेत दे चुके हैं. सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता सुक्खू सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हैं और कई बार सियासत में कुछ भी मुमकिन होने की बात कहकल इशारों-इशारों में सरकार बनाने की बात कहते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर सरकार बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि जयराम ठाकुर ये बात निर्दलीय विधायक से कह रहे हैं.

वीडियों में क्या है- दरअसल ये वीडियो हमीरपुर के बड़सर का बताया जा रहा है. जहां बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर की बेटी के शादी समारोह में हिमाचल की सियासत के कई चेहरे मौजूद थे. इस वीडियो में जयराम ठाकुर के साथ बिलासपुर से बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल और बीजेपी की राज्यसभा सदस्य इंदू गोस्वामी के साथ कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं.

इसी बीच देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भी वहां पहुंचते हैं और जयराम ठाकुर उन्हें बुलाते हुए कहते हैं कि "आइये होशियार जी आइये, आओ सरकार बनाते हैं". इतना कहते ही वहां मौजूद लोग ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं. होशियार सिंह जयराम ठाकुर समेत अन्य मौजूद लोगों से हाथ मिलाते हैं. इस बीच जयराम ठाकुर फिर कहते हैं कि "उधर राम मंदिर बन गया है, इधर सरकार बनाते हैं". जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग एक बार फिर हंसने लगते हैं.

बीजेपी का जोश हाई है- वीडियो पहली नजर में भले मजाक लगे लेकिन ये मौजूदा समय में बीजेपी का कॉन्फिडेंस और जोश दिखाता है. जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बहुत हाई है. बीजेपी पहले ही इस बार देशभर में 400 सीटें जीतकर केंद्र में जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर चुकी है. सियासी पंडित भी मान रहे हैं कि बीजेपी को राम मंदिर का फायदा मिल सकता है.

हिमाचल में लोकसभा की 4 सीटें हैं. 2014 और 2019 दोनों बार बीजेपी की झोली में गई थीं. हालांकि 2021 में मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के बाद हुए उपचुनाव में ये सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई. मंडी से मौजूदा समय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. 2014 और 2019 की तरह बीजेपी 2024 में सभी चारों सीटों पर कमल खिलाने का दावा कर रही है.

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार- हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में हुई हार के बाद बीजेपी भले ऑपरेशन लोटस या प्रदेश में सरकार बदलने की बात कहती हो लेकिन ये बहुत दूर की कौड़ी है. 2022 में 68 सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में 40 सीटें कांग्रेस ने जीती थी, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई. वहीं 3 सीटें निर्दलीय विधायकों ने जीती. कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है और फिलहाल बीजेपी के दावे हकीकत से कोसों दूर हैं.

ये भी पढ़ें: मिशन 2024 के लिए बीजेपी तैयार, योगी के मंत्री रहे इस चेहरे को हिमाचल की कमान, कुल 23 चुनाव प्रभारी नियुक्त

ये भी पढ़ें:4 विधायकों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, लगाए जा रहे हैं कई कयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details