हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"शिक्षा के स्तर पर हिमाचल का देश में 21वां स्थान, कभी टॉप-3 में आता था प्रदेश" - HIMACHAL PLACE IN EDUCATION

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर में भारी गिरवाट दर्ज हुई है. यह जानकारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने कांगड़ा दौरे के दौरान दी.

Himachal place in education
हिमाचल में शिक्षा के स्तर में गिरवाट (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 5:14 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कांगड़ा और चंबा जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने हाल ही में शिक्षा के क्षेत्र में चल रही चर्चाओं पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा "हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश मॉडल की चर्चा की गई थी. यूपी मॉडल का जिक्र केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के संदर्भ में किया गया था. हमारा उद्देश्य यह है कि हिमाचल प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में जो गिरावट आई है, उसे सुधारने के लिए देश के किसी भी प्रदेश का बेहतर मॉडल अपनाया जा सकता है."

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (ETV Bharat)

शिक्षा मंत्री ने कहा "हिमाचल प्रदेश शिक्षा के स्तर पर पूरे देश में 21वें स्थान पर पहुंच गया है और कभी टॉप-3 राज्यों में हिमाचल का नंबर आता था. आठवीं क्लास का बच्चा दूसरी क्लास के सब्जेक्ट नहीं पढ़ पा रहा है."शिक्षा मंत्री ने कहा बीते पांच सालों में खासकर पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है.इस स्थिति को सुधारने के लिए वर्तमान कांग्रेस सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में बड़ी कमी आई है. बीते दो दशकों में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में 5 लाख से अधिक की कमी आई है. कई स्कूलों को मर्ज भी किया गया है.

सरकार का फोकस शिक्षा के स्तर को सुधारने और उसे मजबूत बनाने पर है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए गंभीरता से काम कर रही है, ताकि हिमाचल प्रदेश के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिल सके और प्रदेश का शिक्षा स्तर राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाइयों तक पहुंच सके.

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले समय में और भी सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था फिर से देश में अग्रणी बन सके.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार को डीए की एक किश्त देने को चाहिए इतने करोड़, सीएम पर 4 लाख पेंशनर्स-कर्मचारियों की उम्मीद का दवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details