परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा, कैप्टन विक्रम बत्रा की शौर्यगाथा वाला जिला कांगड़ा फिर से गौरवान्वित हुआ है. जिला कांगड़ा के शाहपुर गोरड़ा के रहने वाले रजत कुमार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सीडीएस परीक्षा में देश भर में टॉप किया है. यूपीएससी ने यह परीक्षा सितंबर 2023 में आयोजित की थी. लिखित परीक्षा आईएमए के 2675, एयरफोर्स अकादमी के 622 व नेवल अकादमी के 970 पदों के लिए आयोजित की गई थी.
लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी इंटरव्यू पास कर रजत ने ओवरऑल टॉप किया है. पिछले वर्ष रजत ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर से 82 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन में भी कॉलेज में टॉप किया था. इसके लिए रजत को छात्रवृत्ति भी मिली थी. उन्होंने सीडीएस परीक्षा में बिना किसी कोचिंग के देश भर में टाॅप कर उन छात्रों के लिए मिसाल पेश की है, जो अभावों के बावजूद मंजिल को पाने का जज्बा रखते हैं.