मंडी:मां भारती की सेवा करते हुए मंडी जिला का एक और लाल देश पर कुर्बान हो गया है. जिला के बल्ह उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत हल्यातर के 26 वर्षीय जवान बसंत सिंह का हृदय गति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया है. सैनिक के निधन का समाचार मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है. वहीं परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
देहरादून में तैनात था जवान
सैनिक बसंत सिंह उत्तराखंड के देहरादून में तैनात था, जहां ड्यूटी के दौरान बसंत को अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टरों की टीम द्वारा उन्हें बचाया जा नहीं सका. ग्राम पंचायत हल्यातर की प्रधान बंती देवी ने बताया "शनिवार देर रात 11 बजे के करीब उन्हें सेना कार्यालय द्वारा फोन के माध्यम से सैनिक बसंत सिंह के निधन की सूचना दी गई. सैनिक की पार्थिव देह पैतृक गांव बुरहाली में सोमवार सुबह पहुंचने का अनुमान है. सैनिक अपने पीछे अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटे शौर्य को छोड़ गए हैं"