हमीरपुर:पुलिस थाना भोरंज के तहत पेट्रोल से जले व्यक्ति ने छठे दिन टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. मामले में बेटे ने नशे में अपने पिता पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी. पिता छह दिन से मौत से जूझता रहा और आखिकार दम तोड़ दिया है. शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
गौरतलब है कि टिक्कर खतरियां में 25 अप्रैल को एक कलियुगी बेटे ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. मामूली सी कहासुनी होने पर बेटे ने अपने बाप पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई थी. जांच में यह पता चला है कि पिता और पुत्र में खाने को लेकर बहसबाजी हुई थी. दोनों के बीच बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि बेटे ने ऐसा कदम उठा लिए, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की हो. बाद में घायल बाप ने भोरंज पुलिस थाने में अपने बेटे पर मुकदमा दर्ज करवाया था.