सिरमौर:कारागार एवं सुधारात्मक सेवाओं के महानिदेशक संजीव रंजन ओझा को पुलिस और सुरक्षा वर्ग में जेल प्रणाली में प्रौद्योगिकी द्वारा पुनर्वास का आधुनिकीकरण परियोजना के लिए स्कॉच ग्रुप ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड-2024 से सम्मानित किया है.
उन्हें “भारत के ईमानदार स्वतंत्र सम्मान“ में रजत पदक देकर सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड विभाग की सुधारात्मक एवं सुरक्षा प्रणाली को तकनीकी रूप से उन्नत करने के लिए दिया गया.
आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के उप-अधीक्षक विनोद चंबियाल ने बताया यह अवॉर्ड उन परियोजनाओं और संस्थानों को सम्मानित करता है. स्कॉच अवॉर्ड एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय परियोजनाओं को मान्यता देता है.
इस परियोजना का उद्देश्य कारागार प्रबंधन को आधुनिक बनाना, बंदियों के पुनर्वास में सुधार करना और सुधारात्मक सुविधाओं के भीतर उनकी सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि करना है. इस पहल के तहत ई-पेशी, ई-संजीवनी (टेली-मेडिशान), ई-मुलाकात(जेल वार्ता), निदान प्रयोगशाला और उन्नत सुरक्षा प्रणाली जैसी तकनीकों का उपयोग करके कारागार संचालन को सुगम बनाया गया है.