शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा. जिसे लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. बजट सत्र 10 मार्च को दोपहर दो बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. जो 28 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 15 बैठकें होंगी. ऐसे में बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही अब सदस्य अब अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित सूचनाएं ऑनलाइन-ऑफलाइन विधानसभा सचिवालय को भेज सकते हैं.
17 मार्च को बजट पेश करेंगे सीएम सुक्खू
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिनके पास वित्त विभाग भी है, वे 17 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगे. 11 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ चर्चा आरंभ होगी, जो 12 और 13 मार्च को भी जारी रहेगी. 13 मार्च को ही चर्चा के बाद इसका पारण होगा. 14 मार्च को होली के उपलक्ष्य पर अवकाश रहेगा. 18 से 20 मार्च तक बजट पर सामान्य चर्चा की जाएगी. 21 मार्च को चर्चा का समापन होगा. 22 और 27 मार्च के दिन गैर सरकारी सदस्य कार्यदिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं. 24 से 26 मार्च तक बजट की मांगों पर चर्चा और मतदान होगा. वहीं, 26 मार्च को मांगों पर चर्चा एवं मतदान सहित विनियोग विधेयक को पारित किया जाएगा.