उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के इन 5 शहरों से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द; जानिए किराया और समय - helicopter service in up

रामनगरी अयोध्या को केंद्र में रखते हुए यूपी के पांच जिलों से जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है. यूपी सरकार की ओर से पीपीपी मॉडल पर ये हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जा रही हैं. कंपनी ने इसके लिए किराया चार्ट भी जारी किया है

यूपी के पांच शहरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा.
यूपी के पांच शहरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 8:07 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 9:14 AM IST

आगरा:रामनगरी अयोध्या को केंद्र में रखते हुए यूपी के पांच जिलों से जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है. यूपी सरकार की ओर से पीपीपी मॉडल पर ये हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जा रही हैं. कंपनी ने इसके लिए किराया चार्ट भी जारी किया है. यह सेवा शुरू होने के बाद आगरा से अयोध्या की हवाई यात्रा 135 मिनट में होने लगेगी. इसके साथ ही मथुरा, लखनऊ, प्रयागराज, बनारस से भी अयोध्या के लिए हवाई यात्रा शुरू करने की तैयारी है. जानें किराया और लगने वाला समय.

हेलीकॉप्टर सेवा का किराया चार्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें यूपी में पीपीपी मॉडल पर हेली सेवाएं शुरू हो जा रही हैं. हेलीकॉप्टर की क्षमता 5 यात्रियों की है. हेलीकॉप्टर से राम मन्दिर हवाई दर्शन, अयोध्या से गोरखपुर, गोरखपुर से अयोध्या, अयोध्या से बनारस, बनारस से अयोध्या, अयोध्या से लखनऊ, लखनऊ से अयोध्या, अयोध्या से प्रयागराज, प्रयागराज से अयोध्या, अयोध्या से मथुरा, मथुरा से अयोध्या, अयोध्या से आगरा, आगरा से अयोध्या तक की यात्रा के लिए हवाई सुविधा प्रदान की जाएगी.

सबसे ज्यादा किराया आगरा और मथुरा का:कंपनी की ओर से जारी किराया चार्ट में प्रति व्यक्ति राम मंदिर हवाई दर्शन के लिए 4130 रुपये खर्च करने होंगे. अयोध्या से गोरखपुर और गोरखपुर से अयोध्या के लिए 13373 रुपये, अयोध्या से बनारस और बनारस से अयोध्या के लिए 18388 रुपये, अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से अयोध्या के लिए 15045 रुपये, अयोध्या से प्रयागराज और प्रयागराज से अयोध्या के लिए 16717 रुपये, अयोध्या से मथुरा और मथुरा से अयोध्या के लिए 45135 रुपये और अयोध्या से आगरा और आगरा से अयोध्या के लिए 45135 रुपये एक तरफ का किराया निर्धारित किया गया है.

40 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर :राजस एरो स्पोर्टस एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी किराया चार्ट में अभी मूल किराये से 40 प्रतिशत छूट का आफर दिया जा रहा है. इसके साथ ही हर टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाएगा. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि, हेलीकॉप्टर से यात्रा के दौरान प्रति यात्री अधिकतम सामान 5 किग्रा तक का लेगेज ले जा सकेगा. इसके साथ ही अभी बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिशत की छूट लागू रहेगी. 60 घंटे से अधिक होने पर बिना किसी छूट के पूरी दरें लागू होंगी.

तिथि अभी घोषित नहीं, डीएम बोले-उड़ान जल्द : राजस एरो स्पोर्टस एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी की गई सूचना में केवल किराए और शहरों के नाम ही अंकित हैं. कब से कंपनी इन शहरों के लिए उड़ान शुरू करेगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में आगरा डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने कहा कि जल्द ही आगरा से उड़ान जल्द शुरू होगी.
सीएम ने दिखाई थी हेलीकॉप्टर सेवा को हरी झंडी, अब भी इंतजार :दरअसल, योगी सरकार ने यूपी में धार्मिक पर्यटन के बढ़ावा के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने का ऐलान किया. जिसके लिए 2023 में राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से करार हुआ था. आगरा में आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे के पास गांव मदरा में 4.9 करोड़ की लागत से हेलीपोर्ट बनकर तैयार है. 25 दिसंबर 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने बटेश्वर से हेलीकाप्टर सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद अभी तक एक भी दिन हेलीकाप्टर ने उड़ान नहीं भरी है. मंगलवार को भी आगरा के जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह से हेलीकॉपटर सेवा के बारे में चर्चा की थी. तभी कंपनी के प्रतिनिधियों ने अयोध्या से शुरू की जाने वाली हेलीकाप्टर सेवा की किराये की दरों की जानकारी पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को जानकारी दी.


ये है टिकट दर

आगरा से अयोध्या 45135 रुपये

मथुरा से अयोध्या 45135 रुपये

गोरखपुर से अयोध्या 13373 रुपये

वाराणसी से अयोध्या 18388 रुपये

लखनऊ से अयोध्या 15045 रुपये

राम मंदिर का हवाई दर्शन 5833

यह भी पढ़ें : इटावा में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते समय प्लेटफार्म पर गिरीं विधायक सरिता भदौरिया, प्रयगाराज में ट्रेन का स्वागत - Agra Varanasi Vande Bharat

Last Updated : Sep 18, 2024, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details