देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश के तीन स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसके तहत दिल्ली से पिथौरागढ़ वायुयान सेवा, देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून से गौचर (चमोली) हेली सेवा शुरू होने जा रही है. तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 7 नवंबर को तीनों हेली सेवाओं के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वर्चुअल रूप से प्रतिभाग करेंगे.
उत्तराखंड के तीन हिल स्टेशनों के लिए आज से शुरू होगी हेली सेवा, इन जिलों की यात्रा होगी आसान
दिल्ली से पिथौरागढ़ का 16 घंटे का सफर 1 घंटे में होगा पूरा, 42 सीटर हवाई जहाज भरेगा उड़ान
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : 4 hours ago
तीन हिल स्टेशन के लिए हेली सेवा शुरू: दरअसल, पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए विमान संचालित करने की कवायद लंबे समय से चल रही थी. ऐसे में पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट पर विमान के सफल लैंडिंग के बाद अब आज गुरुवार 7 नवंबर 2024 से रेगुलर हवाई सेवा शुरू होगी. दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच एलायंस एयर के जरिए 42 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा. इस हवाई सेवा के शुरू होने के बाद न सिर्फ 16 घंटे का सफर कुछ घंटों का हो जायेगा, बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही हवाई सेवा के जरिए पर्यटक, आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर आ सकेंगे.
ये हैं तीन हिल स्टेशन: उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तीन स्थानों, दिल्ली से पिथौरागढ़ वायुयान सेवा, देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून से गौचर (चमोली) हेलीसेवा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से गौचर और जोशियाड़ा के लिए आज सात नवंबर को हेली सेवा का शुभारंभ होगा. दरअसल, पिछले महीने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट में यात्री टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था. उस दौरान सीएम ने गौचर और जोशियाड़ा के लिए जल्द हेली सेवा शुरू करने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: देहरादून-अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू, सहस्त्रधारा हेलीपैड पर यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन