देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बौछार जारी है. आज की बात करें तो उत्तराखंड में बारिश के लिहाज से भारी रहने वाला है. खासकर 9 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. भारी बारिश के पूर्वानुमान को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से भी भारी बारिश के चलते सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका:दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग ने 7 जुलाई यानी आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर जिले में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन और आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जैसे ही आपदा को लेकर कोई भी सूचना मिले तो उस पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाएं.