उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! आज घर से निकलें जरा संभलकर, उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश का अनुमान - Uttarakhand Rain Alert - UTTARAKHAND RAIN ALERT

Uttarakhand Weather, Rainfall Alert Uttarakhand उत्तराखंड में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.

UTTARAKHAND RAIN ALERT
बारिश (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 8:38 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बौछार जारी है. आज की बात करें तो उत्तराखंड में बारिश के लिहाज से भारी रहने वाला है. खासकर 9 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. भारी बारिश के पूर्वानुमान को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से भी भारी बारिश के चलते सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका:दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग ने 7 जुलाई यानी आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर जिले में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन और आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जैसे ही आपदा को लेकर कोई भी सूचना मिले तो उस पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाएं.

सीएम धामी ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता और आम लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए हर संभव एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में उससे प्रभावी तरीके से निपटा जाए. मार्ग बाधित होने पर तत्काल उसे खोला जाए. उन्होंने संभावित आपदा के दृष्टिगत सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खाद्य और मेडिकल टीम को हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा है. साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

चारधाम यात्रियों को यात्रा रोकने की अपील:वहीं, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से खास अपील की है. उन्होंने 7 जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम पर न जाने को कहा है. साथ ही जो श्रद्धालु जहां भी पहुंचे हैं, उन्हें उसी जगह पर ठहरने की अपील की है. उनका कहना है कि मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में यात्री मौसम साफ होने पर ही आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details