गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में झमाझम बारिश हुई जिसने लोगों की परेशानी का खासा बढ़ा दिया. तेज़ बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव के हालात हैं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि सड़कों पर गाड़ियां तैरती हुई नज़र आ रही है.
गुरुग्राम में भारी बारिश :गुरुग्राम के लोगों को कई दिनों से बारिश का इंतज़ार था. बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन किसे पता था कि ऐसी बारिश होगी जो उनके लिए परेशानी का सबब बन जाएगी. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा था. ऐसे में आज सुबह से गुरुग्राम में भारी बारिश हुई. काफी देर तक चली बारिश के चलते गुरुग्राम सिटी के कई इलाकों में भारी जलजमाव देखने को मिला है. मेडिसिटी अंडरपास, नया गुड़गांव, ओल्ड सिटी,गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड समेत कई इलाकों में सड़कों पर तालाब जैसा नज़ारा है जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे.
सड़कों पर तालाब जैसा नज़ारा :सड़कों पर जलजमाव के चलते लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया. सड़कों पर पानी की लहरें समुद्र की तरह हिलोरे खाती हुई नज़र आई. साफ है कि बारिश के पहले वक्त रहते नालों की सफाई नहीं की गई जिसके चलते आज लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली भी काट दी गई जिससे लोग परेशान नज़र आए. वहीं बरसात के चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी ख़बर है. मौसम विभाग की माने तो 13 अगस्त तक गुरुग्राम में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.