चंडीगढ़:हरियाणा में इन दिनों मानसून की रफ्तार तेज है. जिसके चलते मौसम विभाग ने चौथे दिन भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को चार जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी-दादरी में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पंचकूला में 3 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कहां कितनी हुई बारिश: वहीं, मौसम विभाग ने 24 में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में दर्ज की है. शहर में 17 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इसके अलावा, महेंद्रगढ़ में 5 और करनाल में 4 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जबकि 8 जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई. अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन मानसून सूखा पड़ा हुआ है.
चंडीगढ़ मौसम अपडेट: चंडीगढ़ की बात की जाए, तो आसमान में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. हालांकि सुबह के समय बादल छाए रहने से गर्मी से राहत जरुर है. लेकिन दिन के समय तेज धूप से पारा भी बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त तक चंडीगढ़ के आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि बुधवार को पंचकूला में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.