राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में गर्मी और हीट वेव का दौर, नौतपा का दिख रहा असर - Heatwave In Rajasthan - HEATWAVE IN RAJASTHAN

प्रदेश में जारी भीषण गर्मी के दौर के बीच ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर है. इस दौरान ग्यारह जगहों पर 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान रहा. सोमवार को फलौदी में सबसे अधिक 49.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

गर्मी और हीट वेव का दौर
गर्मी और हीट वेव का दौर (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 12:50 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अलावा कोटा संभाग में हीट वेव का गहरा असर दिख रहा है. वहीं अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भी गर्म हवाओं के प्रभाव से जन जीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच सोमवार को पूर्वी राजस्थान की कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क रहा.

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अगले 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव और ऊष्ण रात्रि का दौर आगामी तीन-चार दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. बीते दिन न्यूनतम तापमान भी राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से 2-5 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान कोटा में 36.0 डिग्री से. (सामान्य से 5.0 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया है.

नौतपा का दिख रहा असर (फाइल फोटो)

पढ़ें: भट्टी की तरह तप रहा है मारवाड़, 49 पार पहुंचा फलोदी और बाड़मेर का पारा

प्रमुख शहरों का पारा :-

  • फलौदी : 49.4 डिग्री सेल्सियस
  • बाड़मेर: 49.3 डिग्री सेल्सियस
  • जैसलमेर: 48.7 डिग्री सेल्सियस
  • पिलानी: 48.5 डिग्री सेल्सियस
  • करौली: 48.4 डिग्री सेल्सियस
  • गंगानगर: 48.3 डिग्री सेल्सियस
  • फतेहपुर: 48.2 डिग्री सेल्सियस
  • बीकानेर: 48.2 डिग्री सेल्सियस
  • कोटा: 48.2 डिग्री सेल्सियस
  • धौलपुर: 48.1डिग्री सेल्सियस
  • चूरू: 48.0 डिग्री सेल्सियस
  • जयपुर: 46.4 डिग्री सेल्सियस

29 मई के बाद मिलेगी हल्की राहत :बुधवार 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. गौरतलब है कि 25 मई से शुरू हुआ नौतपा 2 जून तक चलेगा. आज नौतपा का चौथा दिन है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 72 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं (आंधी) 25-35 Kmph चलने की संभावना है. जिससे 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद जून के पहले हफ्ते में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है. वहीं 30 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी और मैदानों में तापमान तीन-चार दिन कुछ गिरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details