छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मांदर की थाप पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, एकता और भाईचारे का दिया संदेश - HEALTH MINISTER VISIT MANENDRAGARH

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रानी कुंडी तीर्थ स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मांदर बजाते और थिरकते हुए नजर आए.

Minister danced to beats of Man
मांदर की थाप पर थिरके स्वास्थ्य मंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 5:44 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को एमसीबी जिले के रानी कुंडी तीर्थ स्थल पहुंचे. जहां कबड्डी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इन कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रवासियों के साथ पर्व की खुशियां साझा की.

मांदर बजाते और थिरकते दिखे स्वास्थ्य मंत्री : सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्थानीय लोगों के साथ मांदर बजाया और थिरकते नजर आए. पारंपरिक गीतों पर मांदर की थाप पर थिरकते मंत्री को देख लोगों का उत्साह और बढ़ गया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का संदेश दिया.

मांदर की थाप पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल (ETV Bharat)

इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं : श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित : इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी. साथ ही युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और मंत्री जी के साथ उत्सव में शामिल होकर पर्व का आनंद लिया.

आरक्षण में कटौती से नाराज ओबीसी वर्ग, चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने दी चेतावनी
छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण कटौती मुद्दे पर कांग्रेस का हल्लाबोल, पुलिस कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी
सिरसा गेट सिग्नल पर दर्दनाक हादसा, महिला की मौत, ट्रक चालक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details