हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बगैर डिग्री कर डाली आंखों की 44 सर्जरी, खुला राज तो कहा- "जल्द मिल जाएगी डिग्री"

हिसार में बगैर डिग्री वाले डॉक्टर ने 44 लोगों के आंखों का ऑपरेशन कर दिया. जब राज खुला तो ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई.

health department Big negligence
हिसार में बगैर डिग्री वाले डॉक्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2024, 4:02 PM IST

हिसार:जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर ने बगैर डिग्री के ही 44 लोगों के आंखों का ऑपरेशन कर दिया. जानकारी के बाद हेल्थ विभाग ने एक्शन लिया और ऑपरेशन पर रोक लगा दी है. वहीं, डॉक्टर का कहना है कि उसने हेल्थ डिपार्टमेंट के आदेश पर ही 44 लोगों का ऑपरेशन किया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल ये पूरा मामला हिसार जिले का है. यहां नागरिक अस्पताल में हर साल एक हजार लोगों के आंखों का ऑपरेशन होता था. हालांकि इस साल पिछले 11 माह में महज 72 ऑपरेशन ही हुए हैं. जांच के दौरान पता चला कि बगैर डिग्री वाले डॉक्टर ने 44 लोगों के ऑखों का ऑपरेशन कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल से तीन सर्जन इस्तीफा देकर चले गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय को आई सर्जन नियुक्त किया था, लेकिन उनकी डिग्री पूरी नहीं हुई है. इस वजह से नेशनल प्रोग्राम फॉर द कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस के डिप्टी डायरेक्टर ने उन्हें सर्जरी से रोक दिया. जब ये आदेश दिए गए, उससे पहले तक डॉ. विजय 44 ऑपरेशन कर चुके थे.

छुट्टी पर रहेंगे डॉक्टर विजय: इस पूरे मामले में नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ रीना जैन ने कहा, "परीक्षा की तैयारी के लिए डॉ विजय अभी कुछ दिन छुटियों पर रहेंगे. वहीं, स्वास्थ विभाग की सीएमओ डॉ सपना गहलावत ने कहा कि उन्होंने आदेशों का पालन किया, जब सर्जन को नियुक्त किया गया था तब तक सुपरविजन में ऑपरेशन करवाए गए थे. फिलहाल नेत्र सर्जन की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों को पत्र लिखा गया है. तब तक सर्जरी के लिए मरीजों को अग्रोहा मेडीकल में रेफर किया जाएगा. वहीं, डॉ मनीष बंसल ने कहा कि डिग्री के मामले जांच करेंगे. आगामी आदेशों तक चिकित्सक आंखों का ऑपरेशन नहीं करेगे.

आदेश मिलने पर किया ऑपरेशन: इस पूरे मामले में डॉ विजय का कहना है कि उनकी परीक्षा होनी बाकी है. पहले उन्होंने सुपरविजन में रोगियों के ऑपरेशन किए. आदेश मिलने के बाद उन्होंने आपरेशन बंद कर दिए थे. फिलहाल वे छुट्टी पर हैं. स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद ही उन्होंने 44 लोगों का ऑपरेशन किया. इस पूरे मामले में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:जींद में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में छोड़ी रुई, फैला इंफेक्शन

ये भी पढ़ें:करनाल नागरिक अस्पताल में महिला के गर्भ में बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर जड़े गंभीर आरोप - Child dies in mother womb in Karnal

ABOUT THE AUTHOR

...view details